भिलाई। रेडियस वाटर घोटाले मामले को लेकर मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक देवेंद्र ने कार्रवाई की मांग करते हुए अपने पत्र में लिखा कि रेडियस वाटर घोटाले के संबंध में विधानसभा द्वारा गठित समिति के अनुशंसा के बावजूद दोषी पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं पूर्व सरकार द्वारा संबंधित अधिकारी को संरक्षण दिया गया। यह विधानसभा द्वारा गठित समिति की अनुशंसा की अवहेलना है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।