देश दुनिया

सूर्य से निकली आफत! आज धरती से टकराएगा जियोमैग्नेटिक तूफान; GPS हो सकता है प्रभावित The calamity from the sun! Geomagnetic storm will hit the earth today; GPS may be affected

वॉशिंगटन. नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य से तेज चमक निकलने की जानकारी दी है. इसका असर यह होगा कि शनिवार को पृथ्वी से एक जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म (Geomagnetic Storm) या भू-चुंबकीय तूफान टकरा सकता है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस तूफान से इंसानों को परेशानी नहीं होगी, लेकिन जीपीएस और संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इस तूफान का खास असर अमेरिका में देखने को मिल सकता है.गुरुवार को सूर्य के पांच क्लस्टर्स में से एक बिंदु से लाखों टन आयोनाइज्ड गैस निकलने की खबर है.

 

गुरुवार को सूर्य से X1 क्लास फ्लेयर (चमक) निकली. नासा का कहना है कि X क्लास सबसे तीव्र चमक को दिखाती हैं. हालांकि, X2, X3 इससे भी ज्यादा तीव्र होती हैं. सूर्य में हुई इस गतिविधि के चलते रेडियो व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता हैमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्य में जिस जगह से ये फ्लेयर निकली है, उसका नाम AR2887 है. फिलहाल, यह सूर्य के केंद्र में है और इसकी दिशा पृथ्वी की तरफ है. जानकारी मिली है कि सोलर फ्लेयर से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी के वातावरण से नहीं गुजर सकता है, जिससे इंसानों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन ये रेडिएशन वायुमंडल के उस हिस्से में उथल-पुथल मचा सकती हैं, जहां जीपीएस और संचार के सिग्नल काम करते हैं.जब ये तीव्र चमक का लक्ष्य सीधा पृथ्वी होती है, तो इनके साथ सौर्य कणों का एक विस्फोट भी हो सकता है. इसे कोरोनल मास इजेक्शन कहा जाता है. इस सौर्य तूफान को ऐसी घटनाओं के पैमाने पर G3 माना गया है. अच्छी खबर यह है कि पावर ग्रिड के संबंध में इस स्तर को लेकर चिंता की बात कम है.

Related Articles

Back to top button