छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने राज्योत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम टच
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने राज्योत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम टच
नारायणपुर, 31 अक्टूबर 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज दोपहर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और की गयी तैयारियों को अंतिम टच दिया। कलेक्टर श्री साहू के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोशण चंद्राकर भी थे। कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंच, अतिथियों के सत्कार, बैठक व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, व्हीआईपी मंच की सजावट, विद्युत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र/जनरेटर व्यवस्था, पेयजल एवं सत्कार व्यवस्था, उपचार व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, उद्घोशणा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संध्या के समय आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रूचिपूर्ण हो इस बात का विशेश ध्यान रखें।
इस दौरान कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि अगर राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान कोई निजी संस्था या प्रतिश्ठान स्टाल लगाना चाहे, तो उन्हें भी अनुमति दी जाये। इसके साथ ही गढ़कलेवा द्वारा एक स्टॉल लगाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टॉलों में एकरूपता होनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री आरके साक्या, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।