Uncategorized

साहब एसी गाडी से उतर कर जांजगीर की सडक मे पैदल चल कर तो देखो , गढ्ढो से भरे जांजगीर शहर मे सडक लापता है

जांजगीर शहर की सडको मे इतने गढ्ढे दिख रहे है की पूरा सडक गायब है और यह हालात यहां के अधिकारीयो की वजह से है जिनसे अपने शहर से नजदीकी ग्राम के सडक का हाल नही सम्हल रहा फिर दूरस्त गांवो मे कैसे ये बेहतर सडक दे पाएँगे ये चिंतनीय विषय है गौरतलब है की जांजगीर के सडक विभाग मे पदस्थ अधिकारी का आना जाना लग्जरी गाडियो मे होता है जिनसे सडक पर पैदल नही चला जाता जिसके चलते जमीन पर चलने वाले राहगीरो का दर्द ये समझ नही सकते कुल मिलाकर एसी रूम व लग्जरी गाडीयो मे चलने वाले अधिकारीयो को सडक बनाने की फुर्सत नही है जिससे जांजगीर की जनता आक्रोशित है वही 3 माह होगए अधिकारियों को इस तरह से कहते हैं

जब इस मामले मे पीडब्लूडी के अधिकारी जे आर जांगडे
से बात किया गया तो उनका कहना है की अब ठेका हुआ है कुछ दिनो मे काम शुरू किया जाएगा ,
अब देखना यह होगा आखिर काम कब तक शुरू हो पाता है और राहगीरों की समस्या कब तक दूर होती है

Related Articles

Back to top button