देश दुनिया

वतन वापसी: UAE में 2 लाख भारतीयों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, लाने की तैयारी शुरू | 2 lakh indians registered to return india from UAE india starts excercise | nation – News in Hindi

वतन वापसी: UAE में 2 लाख भारतीयों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, लाने की तैयारी शुरू

यूएई से वापस लाए जाएंगे भारतीय.

कोविड-19 वैश्विक महामारी (Covid 19) के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 7 मई को दो विशेष उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. दुनिया के विभिन्‍न देशों में भारतीय भी फंसे हुए हैं और अपने वतन वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने इन भारतीयों को वापस लाने का ऐलान किया है. इसके लिए विशेष विमान संचालित किए जाएंगे. इसके मद्देनजर संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में फंसे 2 लाख भारतीयों ने वतन वापसी के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है. इन्‍हें 7 मई को वापस लाने की तैयारी सरकार की ओर से शुरू हो गई है.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए गुरुवार यानी 7 मई को दो विशेष उड़ानों का परिचालन किया जाएगा. दुबई में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यह घोषणा की है. अबु धाबी से कोच्चि और दुबई से कोझिकोड तक की इन दो उड़ानों के लिए यात्रियों की सूची पर अंतिम निर्णय दुबई में भारतीय दूतावास और भारतीय महावाणिज्य दूतावास लेंगे.

बयान में कहा गया कि यह सूची दूतावास या महावाणिज्य दूतवास के डेटाबेस में मौजूद पंजीकरणों के आधार पर बनाई जाएगी. इस आशय के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ दिनों पहले शुरू की गई थी. बयान के मुताबिक, प्राथमिकता संकट में फंसे श्रमिकों, बुजुर्गों, आवश्यक चिकित्सा मामलों, गर्भवती महिलाओं के साथ ही कठिन परिस्थिति में फंसे अन्य लोगों को दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार विमान में यात्रा करने से पहले भारतीयों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो लोग ठीक पाए जाएंगे उन्‍हें विमान में बैठने की इजाजत दी जाएगी. यूएई से आने के बाद लोगों को क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. वहां का खर्च लोगों के हिस्‍से आएगा.जानकारी दी गई है कि हवाई टिकट केवल उन्हीं लोगों के लिए जारी किए जाएंगे जिनके नाम दूतावास या महावाणिज्य दूतावास द्वारा बनाई गई यात्री सूची में होंगे. इसमें कहा गया कि दूतावास आने वाले दिनों में भारत जाने वाली अन्य उड़ानों के ब्योरे भी उपलब्ध कराएगा और उन विमानों में भी यात्री सूची के नामों पर अंतिम निर्णय लेने की प्रक्रिया यही रहेगी. आधिकारिक बयान में कहा गया कि वापस जाने के लिए करीब 2,00,000 पंजीकरण कराए गए हैं इसलिए सभी लोगों को इन विमानों में जगह दे पाने में समय लगेगा.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 3:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button