स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। – कौशल साहेब गुप्तास्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। – कौशल साहेब गुप्ता Cleanliness and plastic free campaign was launched.- Kaushal Saheb Gupta
स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया।
– कौशल साहेब गुप्ता
बिलासपुर
आईपीएस गुरुकुल महाविद्यालय बेलटकरी गनियारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनियारी एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया।
कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु ग्रामीण जन को जागरूक करते हुए मार्क्स वितरण किया गया।
एनएसएस के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वयं वैक्सीन लगवाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्रा के साथ
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरके सक्सेना
महाविद्यालय प्रभारी कौशल गुप्ता
अध्यापक डेविड अनंत, रामविलास सोनी
सुश्री प्रिया तिवारी, नेहा सिंह कामेश्वर यादव, सागर महंत, सरोजिनी खांडे, दुर्गा केवट आदि उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी एनएसएस अधिकारी कौशल गुप्ता के द्वारा दिया गया।
भूपेन्द्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583