नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुए में पुलिस विभाग द्वारा कराया गया खेल प्रतियोगिता, प्रथम होनहेड, द्वितीय रावबेडा, तृतीय खाले चंदेली रहा

सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने विजेता टीम को पुरुस्कार में शील्ड प्रदान कर दी बधाई
केशकाल। पुलिस एवं जनता के युवा वर्गों में पुलिस के प्रति डर भय समाप्त कर क्षेत्र के युवकों को शासन की महत्वपूर्ण विकास कार्यों में योगदान करने व पुलिस द्वारा युवकों को मुख्य धारा से जोडने के उदेश्य से समय समय पर गांव-गांव में चलित थाना व शिविर लगाकर घरेलु सामग्री एवं युवकों को खेल सामग्री वितरण करने का सिल-सिला जारी रखा हुआ है। जब से कोण्डागांव जिला की नया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात गांव-गांव में चलित थाना का अयोजन कराकर गांव के युवकों के लिये जन जागृति लाने व गांव गांव में शांति स्थापित कर अपराधिक मामले मामले में अंकुश लगाने के लिऐ जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है, जिस अभियान में पुलिस को अपेक्षित ज्यादा जन सहयोग मिलने के साथ गांव-गांव में शांती व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस विभगा को अच्छा सफलता भी मिलने का जानकारी पुलिस सूत्रों से प्राप्त हो रहा है। दिनांक 29/10/2021 को केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत अधिक संवेदनशील क्षेत्र कुए में एक दिवसीय जिला जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कलेक्टर जिला कोण्डागांव का दिशा निर्देशन पर रखा गया था, इस शिविर में पुलिस विभाग द्वारा कबड्डी एवं व्हालीबॉल प्रतियोगिता रखा गया था इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र के करीब 16 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें विजेता खिलाडियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, देवचंद मातलाम के हाथों से शील्ड व नगद राशि ईनाम व प्रोत्साहन सामग्री वितरण करते हुये उनके उज्जवल भविष्य के कामना के साथ बधाई प्रेषित की। थाना प्रभारी सोनसिंह शोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुए में पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में होनहेड टीमें व्हालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम व रावबेडा टीम द्वितीय एवं तृतीय स्थान में खाले चंदेली को मिलने पर शुभकामनाएं व दीपावली की अग्रीम बधाई दी है।