छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सी सी सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी को देख भड़के रिसाली आयुक्त देवांगन बेस चार की जगह तीन इंच, सी सी रोड की ढलाई भी कम, आयुक्त ने उखड़वाया सड़क का बेस

भिलाई। सी सी सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी को देख आयुक्त आशीष देवांगन भड़क उठे। उन्होंने ढलाई कार्य के लिए 200 मीटर से अधिक दूरी तक बिछाए बेस को अपनी उपस्थिति में उखड़वा दिया। दरअसल बेस की मोटाई चार की जगह दो इंच और सीसी रोड की मोटाई 6 इंच की जगह  5 इंच मिला।
नगर पालिक निगम आयुक्त सड़क निर्माण कार्य देखने सीधे शक्ति विहार पहुंचे। यहां 250 मीटर सीसी सड़क 10 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पहले बेस की मोटाई को नापने कहा। 4 इंच की जगह ढाई से तीन इंच होने पर 200 मीटर के बेस को तत्काल उखाडऩे निर्देश दिए। इसी तरह सड़क की टाप ढलाई कम होने पर उन्होंने तत्काल ठेकेदार अमित गजपाल को नोटिस देने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता राजकुमार जैन उपअभियंता नितीश अमन साहू उपस्थित थे।

प्रगति नगर काम पर भी रोक
निगम आयुक्त आशीष नगर सड़क 3 में चल रहे सी सी रोड निर्माण कार्य को भी देखा। यहां भी गड़बड़ी होने पर आयुक्त ने काम रोकने निर्देश दिए। दरअसल आशीष नगर में सी सी रोड बनाते समय कुछ स्थान पर बेस नहीं डाला है। वही सड़क की मोटाई 6 इंच की जगह 5 इंच ही निकला।

सीमेंट की मात्रा कम
निरीक्षण के समय आयुक्त ठेकेदार की मनमानी पर हतप्रभ रह गए। बेस में अनुपात से अधिक गिट्टी और सड़क के टाप ढलाई में सीमेंट की मात्रा कम होने पर आयुक्त ने फटकार लगाते हुए मिक्चर मशीन को बंद करा दिया। दरअसल सीमेंट, रेत व गिट्टी को काम चलाऊ मिश्रण कर सड़क ढलाई किया जा रहा था।

सही काम पर ही बिल भुगतान
आयुक्त ने उपअभियंता व सहायक अभियंता को निर्देश दिए है कि वे निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करे। कार्य पूर्ण होने पर भौतिक सत्यापन करे। गड़बड़ी होने पर बिल पर हस्ताक्षर न करे। अन्यथा जवाबदारी संबंधित इंजीनियर की होगी।

Related Articles

Back to top button