छत्तीसगढ़
मनरेगा अंतर्गत 36 कार्यों हेतु 1 करोड़ 32 लाख 61 हजार से ज्यादा के काम स्वीकृत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मनरेगा अंतर्गत 36 कार्यों हेतु 1 करोड़ 32 लाख 61 हजार से ज्यादा के काम स्वीकृत
नारायणपुर 29 अक्टूबर, 2021- जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचंायत टेमरूगांव, बेनूर, बोरण्ड,तोयनार, कोंगेरा, कुकड़ाझोर, कढ़ागांव, फरसगांव और मढ़ोनार में भूमिसमतलीकरण, चेक डेम निमार्ण, द्वितीय श्रेणी सड़क निमार्ण, स्टेप डेम मरम्मत और डबरी निमार्ण के कुल 36 कार्यों हेतु 1 करोड़ 32 लाख 61 हजार के विभिन्न रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये गये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।