छत्तीसगढ़

कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में होंगी बालीवुड फिल्म ‘इश्क चकल्लस’ की शूटिंग Shooting of Bollywood film ‘Ishq Chakallas’ will be held in Kaushalya Mata Mandir Chandkhuri

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगले माह से बालीवुड फिल्म ‘इश्क चकल्लस’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। शूटिंग ऐतिहासिक कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी समेत, मैनपाट (सरगुजा), खल्लारी, चंडी मंदिर (महासमुंद) समेत अन्य जगहों पर की जाएगी।

गुरुवार को राजधानी के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता में फिल्म के डायरेक्टर अशोक यादव, प्रोड्यूसर नूपुर चंद्राकर, केविन जानसन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को देश-विदेश तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्मित की जा रही है। फिल्म में 25 से 55 वर्ष के छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। इसमें एक्टर, म्यूजिशियन, डांसर, सिंगर समेत अन्य कलाकार। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में मुक्ति मोहन, अंशुमन पुष्कर, आशिफ खान, जीशान कादरी, राजेश शर्मा जैसी हस्तियां रहेगी। इस पिल्म फैमिली ड्रामा पर आधारित रहेगी, जिसमें किसी भी प्रकार के अश्लील सीन या कंटेंट नहीं रहेंगे।

राम वन पथ गमन मार्ग पर है चंद्रखुरी

छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में भगवान राम की माता कौशल्या की जन्मस्थली है। यहां कौशल्या माता की मंदिर बना है। कुछ दिन पहले राम वन पथ गमन मार्ग शुरु होने पर इस मंदिर का सुंदरीकरण कराया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां कौशल्या की नगरी चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया था। इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भव्य समारोह का शुभारंभ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान श्री राम का छत्तीसगढ़ से बड़ा गहरा नाता है। हम छत्तीसगढ़िया लोग, भगवान श्री राम को माता कौशल्या के राम, भांचा राम, वनवासी राम, शबरी के स्नेही और दयालु राम के रूप में जानते और मानते हैं।

Related Articles

Back to top button