देश दुनिया

जम्मू कश्मीरः T-20 में भारत की हार का जश्न मनाने वाला अस्पताल की तकनीशियन बर्खास्त J&K: Hospital technician sacked for celebrating India’s T20 defeat

जम्मू. भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए व्हाट्सऐप स्टेटस डालने पर, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन की सेवाएं समाप्त कर दी. राजौरी के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ बृज मोहन ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया.

 

आदेश में कहा गया, विभिन्न मीडिया मंचों और राजौरी के पुलिस उपाधीक्षक की ओर से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. यह व्हाट्सऐप से भेजा गया जिसमें राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ओटी तकनीशियन के तौर पर काम करने वाली सफिया मजीद ने व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था. इस स्टेटस में टी 20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार का जश्न मनाया गया. यह गतिविधि राष्ट्र विरोधी है.

प्रधानाध्यापक ने कहा कि मजीद अवकाश पर है और छुट्टी की अवधि पूरी होने के बाद भी वह वापस नहीं आया है. उन्होंने कहा कि मजीद की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं.

 

बदायूं में भी हुई थी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोशल मीडिया स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाने पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया, वहीं, राजस्थान के जोधपुर में ‘भारत को पाक बना देंगे’ लिखने पर युवक को जेल भेज दिया गया. राजस्थान के जोधपुर में एक युवक को पाकिस्तान के प्रति प्यार महंगा पड़ गया.टी 20 मैच में पाकिस्तान टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारत को पाक बना देंगे लिखने वाले युवक को जोधपुर के पीपाड़ कोर्ट ने जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button