छत्तीसगढ़
प्रदेश में आज कुल 28 नये मरीज मिले है, वही 2 लोगों की मौत हुई है। रायपुर, बिलासपुर और जशपुर में 3-3 केस आये है।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रायपुर सबका संदेश न्यूज़ 27 10 2021
छत्तीसगढ़ में आज फिर दुर्ग में सबसे ज्यादा केस मिले हैं, वहीं बस्तर में 5 मामले आये है। प्रदेश में आज कुल 28 नये मरीज मिले है, वही 2 लोगों की मौत हुई है। रायपुर, बिलासपुर और जशपुर में 3-3 केस आये है।
प्रदेश में 28 मरीजों की तुलना में आज कुल 12 मरीज स्वस्थ्य हुए है। अब कुल एक्टिव केस 263 हो गई हैं। आज दुर्ग और बिलासपुर में 1-1 मौत हुई है।