Uncategorized

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  अजय यादव का कोरिया में निरीक्षण जारी , पुलिस लाईन के दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का दिया आश्वासन

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  अजय यादव का कोरिया में निरीक्षण जारी , पुलिस लाईन के दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का दिया आश्वासन

*निजात अभियान के तहत OST सेंटर एवं “राह” निःशुल्क कोचिंग क्लास का किया शुभारंभ*

*एसपी कार्यालय के अधिकारियों से हुए रूबरू, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

आज  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव का जिला कोरिया में प्रथम आगमन हुआ जिसमें आईजी सरगुजा द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान आईजी सरगुजा को प्रातः 7:00 बजे रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो द्वारा परेड की सलामी दी गई परेड की सलामी के पश्चात परेड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के टर्न आउट चेक किया गया। अच्छे टर्नआउट वाले कर्मचारी को इनाम भी प्रदाय किया गया, वाहन शाखा प्रभारी ने सभी उपलब्ध शासकीय वाहनों का निरीक्षण करवाया गया जिसमें एमपी के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे परेड के दौरान डॉग मास्टर के द्वारा पुलिस डॉग से भी आईजी को सलामी दिलवाई गई।

इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव द्वारा रक्षित केंद्र के दरबार में कर्मचारियों को संबोधित किया एवं उनकी समस्याओं को सुना साथ ही जिन समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जा सकता है उसके लिए जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा आश्वासन दिया।

*पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*


आईजी सरगुजा द्वारा रक्षित केंद्र में परेड एवं दरबार के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव ने पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्यालय की साफ-सफाई की प्रशंसा की, इसके पश्चात आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली एवं सभी शाखाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। श्री यादव ने सभी प्रभारियों से कहा कि आम जनता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी प्रकार की भी समस्या ना हो एवं आमजनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए।

निजात अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से OST सेंटर का किया उद्धघाटन

 

कोरिया जिले में कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं निजात अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आईजी सरगुजा को बताया गया कि निजात अभियान के तहत कुल 165 से ज्यादा जन जागरूकता कार्यक्रम, कोरिया पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाहियां एवं कॉउंसलिंग की जा रही है, इसी काउंसलिंग के तारतम्य में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से OST सेंटर का जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित किया गया है जिसके तहत नशे में लिप्त लोगों की काउंसलिंग एवं उन्हें इस नशे से निजात दिलाने हेतु दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी एवं उन्हें मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा जिस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इस शुभारंभ के मौके पर जिला दंडाधिकारी कोरिया श्री श्याम धावडे सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत सीएमएचओ कोरिया श्री रामेश्वर शर्मा सहित भारी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

*”राह”-सूबे/एसआई/पीसी की भर्ती की निःशुल्क कोचिंग का आईजी ने किया शुभारंभ*
विगत कुछ दिनों पूर्व कोरिया पुलिस द्वारा निजात के साथ-साथ एक अन्य कार्यक्रम #राह का पोस्टर सोशल मीडिया एवं पत्रकार ग्रुप में लांच किया जिसके तहत वर्तमान में उपनिरीक्षक/सूबेदार/प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती की निशुल्क कोचिंग कोरिया पुलिस के द्वारा शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में करवाया जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में जिलेभर से आए लगभग 150 बच्चों को आईजी सरगुजा ने संबोधित कर उन्हें अपनी पूरी मेहनत से तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए आईजी सरगुजा ने एसपी संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ संपूर्ण कोरिया पुलिस परिवार की प्रशंसा की।

 

*थाना कोतवाली बैकुण्ठपुर में किया निरीक्षण*
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सायं 5:00 बजे जिला कोरिया के थाना बैकुंठपुर पहुंचे। जहां जरायम, मर्ग, कैश बुक, तैनाती रजिस्टर, मिनिस्ट बुक, वारंट रजिस्टर, गुंडा बदमाश रजिस्टर, जप्ती माल रजिस्टर, गुम इंसान, आगजनी, मुसाफिर, सजायाब, पेंशन, बंदूक लाईसेंस, शिकायत, ईनाम, ग्राम अपराध पुस्तिका रजिस्टर की विस्तार से जाँच किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा एवं रीडर लालसाय पैकरा द्वारा आईजी सरगुजा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button