Supper Cyclone Amphan Live: आ रहा है सदी का पहला सुपर साइक्लोन, ओडिशा और बंगाल में तबाही का खतरा!-super cyclone Amphan is all set to cross coastal area of bengal and odisha | nation – News in Hindi


20 मई की सुबह के बाद तूफान की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को पार कर जाएगी.
Super Cyclone Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ के 20 मई को विकराल रूप के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराने का अनुमान है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना, एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
कितना खतरनाक है तूफान
मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहापात्र ने जानकारी दी है कि चक्रवात अम्फान का रास्ता 2019 में आए बुलबुल तूफान की तरह है. लेकिन, जब यह जमीन पर टकराएगा तो 1999 के सुपर साइक्लोन फानी के जितना प्रचंड नहीं रहेगा.
मौजूदा हालातपश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का असर दिखना शुरू हो गया है. तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है. शाम तक हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी. इसके बाद 20 मई की सुबह के बाद तूफान की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को पार कर जाएगी.
अभी कहां पहुंचा है तूफान
भारत मौसम विभाग के फिलहाल ये तूफान दक्षिणी बंगाल की खाड़ी से लगे पश्चिम-मध्य और मध्य हिस्सों के ऊपर है जो पारादीप (ओडिशा) के करीब 600 किलोमीटर दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 750 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में है.
हवा की रफ्तार
19 मई की सुबह से ओडिशा में 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. हवा की रफ्तार लगातार बढ़ सकती है. सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. जबकि जिस दिन ये तूफान तट से टकराएगा उस दिन हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
ओडिशा-पश्चिम बंगाल में बारिश
ओडिशा के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश शुरू हो गई है. यहां के 12 जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य के 12 तटीय जिले गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खुर्दा और नयागढ़ में हाई अलर्ट है. चक्रवात के कारण उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिले, कोलकाता, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली सहित गंगाई पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में 19 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
सरकार की इन योजनाओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप, मिलते हैं सालाना ₹36 हजार
दुनिया में कोरोना Live: बीते 24 घंटे में 88000 नए केस मिले, करीब 3500 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 7:00 AM IST