जोधपुर क्रिया भवन में प्रथम बार अष्टापद तीर्थ भाव यात्रा का अनुपम अनूठा आयोजन हुआ।

जोधपुर में पत्रकार भरत राजमणी ने बताया कि जोधपुर क्रिया भवन में प्रथम बार हुआ अष्टापद तीर्थ भाव यात्रा का अनूठा आयोजन । रावण आगामी चौविसी में तिर्थंकर बनेगें -दर्शनरेखाश्री। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वावधान में प्रथम बार अष्टापद तीर्थ भाव यात्रा का भव्य
आयोजन विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में साध्वी दर्शनरेखाश्री पुष्पाश्री चातुर्मास लाभार्थी विनोद कुमार मेहता परिवार एवं श्रावक श्राविकाओं के
सानिध्य में प्रथम बारकेष्टा पद तीर्थ पटृ समक्ष भाव यात्रा साध्वी दर्शनरेखाश्री ने विधि विधान से कराते हुए तीर्थ भाव यात्रा का आंखों देखा विवरण स्तवन परमात्मा भक्ति स्तुति गान चैत्यवंदन पूजा अर्चना से श्रद्धालुओं ने भावभरी यात्रा का अनुपम लाभ लिया।प्रथम बार ऐसे अष्टापद तीर्थ भाव यात्रा होने पर सर्वत्र अनुमोदना हो रही है। साध्वी दर्शनरेखाश्री ने अष्टापद तीर्थ की महिमा गुणगान करते हुए कहा कि तीर्थंकरों की पावन भूमि व गणधरगौतमस्वामी के लब्धि तथा रावण ने अष्टापद तीर्थ पर अनुठी परमात्मा भक्ति कर तिर्थंकर कर्म नाम गौत्र का उपार्जन किया जो आगामी चौविसी में रावण तिर्थंकर बनेगें। सभी भाव यात्रा श्रद्धालुओं का लाभार्थी श्रावक गरविन मेहता व विनायकिया ने आभार जताया।