Uncategorized

Plane Crashes in Toronto Airport: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.. लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, दर्जनों यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

Plane Crashes in Toronto Airport| Photo Credit: @Tr19192

Plane Crashes in Toronto Airport: टोरंटो। कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में लगभग 18 यात्री घायल हुए हैं तो वहीं, 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More: Suzlon Share price: लगातार लोवर सर्किट के बाद Suzlon Energy में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों को दिया तगड़ा मुनाफा 

विमान में सवार थे 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स 

बता दें कि, प्लेन में लगभग 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल कनाडा की परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि, तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है।

Related Articles

Back to top button