छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाईल मेडिकल यूनिट के शिविर स्थल पर भी अब हो रहा है वैक्सीनेशन

भिलाई। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे आज वार्ड 31 दुर्गा मंदिर मिलावट पारा में मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने वहां परीक्षण एवं ईलाज के लिये आये हुये हितग्राहियो से स्वास्थ्य लाभ को लेकर चर्चा की। मेडिकल स्टॉफ एवं दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए किस प्रकार के बीमारी से ग्रसित मरीज परीक्षण एवं ईलाज के लिये ज्यादा आ रहे है इसके बारे में पूछा।

आज से मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर के समीप ही कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरूआत की गई है, जहां टीकाकरण के लिये पृथक से टीम की व्यवस्था की गई है, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण का काम कर रही है। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि को दिये है। निरीक्षण के दौरान एपीएम भावना राजपूत मौजूद रही। एमएमयू में टीकाकरण की शुरूआत के पहले दिन 112 लोगो ने सुरक्षित तरीके से टीकाकरण कराया।

इन केन्द्रों में होगा टीकाकरण- शनिवार 23 अक्टूबर को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए 17 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा इसी प्रकार कोवैक्सीन के लिए निर्धारित 02 केन्द्र में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

इन केन्द्रों में लगेगा कोवैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका-
वार्ड 09 मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस। इन केन्द्रों में लगेगा कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका – वार्ड 02 मंगल भवन स्मृति नगर, वार्ड 05 एमएमयू 01 पार्षद कार्यालय के पास सांस्कृतिक मंच लक्ष्मी नगर, वार्ड 03 रेश्ने आवास अंबेडकर भवन नेहरू नगर, वार्ड 03 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस, 26 गणेश मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 गणेश मंच दशहरा मैदान शांति नगर, वार्ड 22 गुरूद्वारा सुंदर नगर केम्प 01, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 25 एमएमयू 02 पार्षद कार्यालय के पास एसएलआरएम सेंटर संतोषी पारा केम्प 02, वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड 53 सतविजय ऑडिटोरियम सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 मां शेरावाली मंदिर जोनल मार्केट सेक्टर 10 में टीकाकरण होगा।

Related Articles

Back to top button