रिटायर कर्मियों का अनुभव हमारी पूंजी: परगनिहा सेक्टर-4 सोसाइटी ने दी 42 रिटायर कर्मियों को विदाई

भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने जून माह में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से रिटायर हुए अपने सदस्य कर्मियों को समारोहपूर्वक विदाई दी। इस बार रिकार्ड संख्या में 42 सदस्य कर्मी रिटायर हुए। ये सभी 1985 से 1992 के बीच भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे। इस अवसर पर सोसाइटी की ओर से रिटायर हुए सभी कार्मिकों को सम्मान पत्र, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। इन सभी की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सोसाइटी में एक ही माह में इतनी बड़ी संख्या में अपने साथियों को विदाई देने का यह अनूठा अवसर है। हमारे सभी रिटायर सदस्यों का अनुभव ही हमारी असली पूंजी है और हम इनके अनुभव से सीख लेंगे।
इस बार रिकार्ड संख्या में रिटायर हुए 42 सदस्य कर्मियों में जलप्रबंधन विभाग से भारत राम लेंझारे,दामोदर प्रसाद साहू, पाइप लाइन इरेक्शन एंड मेंटनेंस से विजय लाल, प्लेट मिल से चरणजीत सिंह, संतोष कुमार चौहान, प्रकाश चंद्र साहू, तेजेंद्र कुमार चंद्राकर, हिदायतुल्लाह खान, आर. सत्यनारायण, ब्लूमिंग एंड बिलेट मिल से रमेश चंद्र मिश्र, गिरीश चंद्र शर्मा, स्टोर्स से अरविंद कुमार पांडेय, एसीडब्ल्यूई से रत्नेश कुमार साहू, मेडिकल से जेएसके राव, नरेंद्र सिंह राठौर, ओर हैंडलिंग प्लांट से सगीर अहमद खान,रविंद्र कुमार साहू, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से सुंदरलाल, हरीश कुमार राणा, सुरेश कुमार रोहित, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से अनुरुद्ध कुमार, बिहारी लाल, अनंत बहादुर सिंह, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुरेश कुमार मुखरैया,वित्त विभाग से सुबीरचंद्र राय, इंस्ट्रूमेंटेशन से संतोष कुमार अग्रवाल,छबिलाल सिन्हा, मार्स-1 से सुरेश कुमार रोहित,टीकाराम वर्मा, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से रत्तीराम ठाकुर, सीआरएम (एम) से माखन लाल, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से युधिष्ठिर, मर्चेंट मिल से शिवपूजन, कैपिटल हैवी मेंटनेंस-1 एवं 2 से शकील अहमद, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से राम होशिला यादव और शिक्षा विभाग से गुरूदयाल हल्दकार शामिल हैं। विदाई समारोह में इन रिटायर कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपना सेवाकाल याद। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नितिशा साहू,संचालक मंडल से विक्रमचंद वर्मा,पूरनलाल देवांगन ,जानकी राव, विपिन बंछोर,आसमा परवीन, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,अशोक कुमार राठौर,पीयूष कर,पी भट्टाचार्य,सुदीप बनर्जी व प्रतिनिधि गुरिंदर सिंह और ज्ञानेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।