डेंगू के रोकथाम के लिए निगम कर रही है लगातार प्रयास

चलित चिकित्सा वाहन के द्वारा कर रहे हैं स्वास्थ्य परीक्षण
भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी के निर्देश पर जल जनित बीमारियों एवं डेंगू के रोकथाम/ नियंत्रण हेतु निगम क्षेत्रान्तर्गत लगातार जोनवार कार्य कराएं जा रहें हैं जिसमें सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरु नगर अंतर्गत अभी तक वितरण किये गये टेमीफास बोतल 270 एवं 2350 मीटर नाली की सफाई कराई गई मैलाथियान का छिडक़ाव कराया गया व शौचालयों के गैस पाइप में मच्छर जाली 170 लगाये जा चुके है। जोन 02 वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत 620 टेमीफास बोतल, 3050 मीटर नाली की सफाई, 32 स्थलों में मैलाथियान का छिडक़ाव का कार्य कराया गया। जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत 150 टेमीफास बोतल वितरित किये गये, 2100 मीटर नाली की सफाई की जा चुकी है 7 स्थलों में मैलाथियान का छिडक़ाव एवं 240 जागरुकता पाम्पलेट का वितरण किया गया है। जोन 04 शिवाजी नगर अंतर्गत 1185 मीटर नाली की सफाई एवं 461 स्थलों में मैलाथियान का छिडक़ाव कार्य कराया जा चुका है। जोन 06 रिसाली अंतर्गत 250 टेमीफास बोतल का वितरण, 6900 मीटर नाली की सफाई, 17 ब्लीचिंग पाउडर पैकेट का वितरण किया गया, 42 स्थलों में अभी तक मैलाथियान का छिडक़ाव एवं 350 मच्छर जाली लगाये गये है। कुल अभी तक 959 कूलर खाली, 70663 टेमीफास बोतल का वितरण, 478085 मीटर नाली की सफाई, 899 ब्लीचिंग पाउडर पैकेट का वितरण, 15084 स्थलों पर स्प्रे पम्प से मैलाथियान/टेमीफास का छिडक़ाव, 14 स्कूलों तथा 11 आंगनबाड़ी में फागींग, 1305 पाम्पलेट वितरण, 2 जागरुकता रैली निकाली गई, 19851 मच्छर जाली लगाये जा चुके है एवं कंन्ट्रोल रुम से 29 शिकायत प्राप्त किये गये जिसमें 29 का निराकरण भी कर दिया गया है।
आज छावनी एवं प्रभावित क्षेत्र में भी विशेष रूप से जोन आयुक्त द्वारा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही आसपास के क्षेत्रों में मलेरिया आयल, टेमीफास, साफ सफाई अभियान किया गया, निगम का अमला विभिन्न क्षेत्रों में पूरे मुस्तैदी के साथ डेंगू नियंत्रण/बचाव के लिए कार्य कर रहा है!