राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल का प्रथम दो दिवसीय शिविर महामाया धर्मशाला रतनपुर में शुरुआत हुई जिसमें पूरे बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल का प्रथम दो दिवसीय शिविर महामाया धर्मशाला रतनपुर में शुरुआत हुई जिसमें पूरे बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें प्रदेश के बीजेपी आर एस एस विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम की शुभारंभ भारत माता के पूजा अर्चना करते हुए एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पवन साईं जी ने हल्ला बोल टीम के गठन एवं उसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया कि राष्ट्रवादी विचार और भारती सनातनी संस्कृति को जनता से जुड़े हुए एवं राजनीतिक विषयों को जन-जन तक पहुंचाना है साथ ही देश को तोड़ने वाले कट्टरपंथियों वामपंथियों राजनीतिक दल को देश के सामने बेनकाब करना है और सच को अंतिम छोर तक पहुंचाना है हिंदुत्व सनातन संस्कृति की वैभव का गुणगान करना और आज के बीच सोशल प्लेटफॉर्म में राष्ट्रवाद हिंदुत्व सनातनी संस्कृति को सोशल पाठशाला के माध्यम से परिचित कराना और राष्ट्र हिंदुत्व के परम वैभव को पुनर्स्थापना में सहयोग करना है
इसके पश्चात विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहां की जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान समय में कट्टरपंथी वामपंथी व कुछ राजनीतिक दल सत्ता को लोलुपता और भारत के परम वैभव एकता संगठन को तोड़ने व धुमिल करने में लगे हुए है , साथ ही हिंदुत्व सभ्यता संस्कृति देवी देवता और रहन-सहन का उपहास एवं जाति पंथ व अन्य के आधार पर तोड़ने का कृकृत्य कर रहे हैं जिसे अगर सनातनी राष्ट्रवादी सनातनी समाज के लोग के भटकाव की स्तिथिवश दिगभर्मित हो रहे हैं
इसलिए हम राष्ट्रवादी सोशल वारियर भाई बहनों का पहला कर्तव्य की सभी मिलकर इन से इस झूठ के तिलस्मी को स्वस्थ करें इसलिए हम सभी सनातन क्यों को एकजुट होकर साझा मंच पर अपनी आवाज बुलंद करना है
इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,
प्रमोद सिंह ,राकेश चंद्राकर, सुनीता मानिकपुरी, रतनपुर मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव लवकुश कश्यप , सुरेश सोनी , संतोष तिवारी ,रोहिणी बैसवाड़े, ज्वाला कौशिक , सुधाकर तम्बोली ,ज्ञानेन्द्र कश्यप ,हर्ष पटेल, कुनाल सारथी, दीपेश जलकारें, सहित सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, बस्तर संभाग , दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग के सैकड़ो राष्ट्रवादी हल्लाबोल के साथी सम्मिलित हुए ।