पंजीकृत डाक माध्यम से आवेदन आमंत्रित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
पंजीकृत डाक माध्यम से आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, 22 अक्टूबर 2021। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जं. विकासखंड बोड़ला में कक्षा 6 से कक्षा 12 वीं तक अध्ययनरत 419 विद्यार्थियों के लिएएन आईएफटी नई दिल्ली द्वारा निर्धारित गणवेश मानक डिजाईन एवं मापदण्ड के रंग के आधार पर प्राप्त कपड़ों को जिला स्तर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएमएल) में पंजीकृत सिलाई कार्य में दक्ष स्व. सहायता समूहों के माध्यम से सिलाई कार्य कराए जाने के लिए प्राप्त भावपत्र के आधार पर चयनित स्व सहायता समूह से सिलाई कार्य कराया जाना है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री आरएस टडंन ने बताया कि 1 नवंबर तक जिला कबीरधाम अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएमएल) में पंजीकृत स्व सहायता समूहों से उक्त कार्य हेतु बंद लिफाफा में पंजीकृत डाक माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है विस्तृत जानकारी एवं शर्ते कार्यालय सहायक