बिगड़ते कानून व्यवस्था सुधारने जोगी कॉग्रेस ने सौपी ज्ञापन

बिगड़ते कानून व्यवस्था सुधारने जोगी कॉग्रेस ने सौपी ज्ञापन
कुछ दिनों से कवर्धा जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है पिछले कुछ माह में कई बड़े आपराधिक घटना हो चूका है पिछले माह कवर्धा शहर के बीचो बिच एक आदिवासी कन्या के साथ गैंग रेफ हुवा जिससे पूरा जिला क्या पूरा प्रदेश सहम कर रह गया था वंही दामापुर छेत्र के अमलीमालगी में बैंक शाखा में चोरी होई दामापुर छेत्र के पंचधार में एक गरीब परिवार का 40-45 बकरी रातो रात चोरी हो जाता है जिसकी भनक तक नहीं लगती अवैध शराब बिक्री अवैध गांजा अवैध जुवा जैसे कारोबार खूब फल फुल रहा है इसी विषय पर आज जनता कॉग्रेस छ.ग.जे कवर्धा के द्वारा व्यवस्था को सुगम करने एवं लगातर पेट्रोलिंग करने के लिये पुलिस अधीक्षक कवर्धा को ज्ञापन सौपे एवं ज्ञापन के माध्यम से ये मांग रखी के बढ़ते अपराध को रोकने उचित कदम उठाया जाये एवं ग्रामीण शहरी छेत्र में लगातार पेट्रोलिंग शुरू की जाये
और अवैध शराब बिक्री अवैध गांजा बिक्री एवं जुवा सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही हो आज ज्ञापन सौपने के दौरान युवा जनता कॉग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी
दलीचंद, मुकेश चंद्राकर हिमांशु महोबे जीतेन्द्र चंद्रवंशी चेतन वर्मा रंजीत वर्मा कामेश साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे