Uncategorized
*आजादी का अमृत महोत्सव देवकर मे आज होगा ‘‘पुरखा के सुरता’’ कार्यक्रम का आयोजन*

*बेमेतरा:-* आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले मे विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे शुक्रवार 22 अक्टूबर को साजा विकासखण्ड के नगर पंचायत देवकर मे ‘‘पुरखा के सुरता’’ के तहत छ.ग. के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित प्रदर्शनी, चित्रकला, विचार गोष्ठी, संगोष्ठी तथा 75 वर्ष से अधिक आयु समूह के बुजुर्गों से विचार साझा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषिमंत्री श्री रविन्द्र चौबे होंगे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष देवकर श्रीमती जांत्री साहू, विशिष्ठ अतिथि श्री संतोष वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम का आयोजन सवेरे 10ः00 बजे से नरसिंह प्रसाद अग्रवाल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकर मे होगा।