स्मृति गृह निर्माण सोसायटी के आज होने वाली निलामी हुई स्थगित

स्मृति गृह निर्माण के पदाधिकारी स्टे लेने के लिए हो सकते है कल बिलासपुर रवाना
भिलाई। इस्पात कर्मचारी कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-6 द्वारा विगत कई वर्षों पूर्व लिये गये लोन का 27 लाख 50 हजार रूपये को स्मृति गृह निर्माण सोसायटी द्वारा आज तक नही पटाये जाने के कारण उसे नीलाम किया जा रहा है। निलामी के लिए बकायदा टेण्डर निकालकर मंगलवार 23 जुलाई को तिथि निर्धारित की गई थी और इसके लिए बिक्री अधिकारी श्री गजभिये सहित अन्य लोग पहुंच गये थे लेकिन आज टेंडर का कार्य कैसिंल हो गया। जानकारी मिली है कि इसका फायदा उठाते हुए स्मृति गृह निर्माण के पदाधिकारी होने वाली निलामी को रोक लगाने कल बिलासपुर जा सकते हैं। इस संबंध में इस्पात कर्मचारी कोऑपरेटिस सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश चंद ने हमारे संवाददाता से चर्चा के दौरान टेंडर कैसिंल होने का कारण की जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो टेंडर में बहुत ही कम लोग भाग लिये थे और दूसरा प्रमुख कारण यह था कि इस्पात कर्मचारी कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष होने के नाते मेरा रहना अत्यंत आवश्यक था जो कि मैं कुछ अतिविशेष कारणों से वहां उपस्थित नही हो पाया। इस लिए निलामी का कार्य आज नही हो सका। अब निलामी का कार्य बाद में किया जायेगा।
इस संबंध में स्मृति गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष से सेल फोन द्वारा चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाईल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताने के कारण नही हो सकी।