Uncategorized

*भीम रेजीमेंट के कार्यकर्ताओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन*

*बेमेतरा:-* प्रदेश भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने विगत सोमवार को जिला के ब्लॉक मुख्यालय साजा में सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह आयोजन भीम रेजिमेंट के ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त बंजारे की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भीम रेजिमेंट के स्टूडेंट यूनियन प्रदेशाध्यक्ष- किशोर नवरंगे, प्रदेश महासचिव- दिनेश चतुर्वेदी, ज़िला उपाध्यक्ष- रेखा राम सोनवानी, ब्लॉक प्रभारी मुकेश टण्डन, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल साहू, गोविंद साहू, चैन लाल साहू, लोकेश यादव, पिंटू साहू, सन्दीप सतनामी, कौशल गायकवाड़, प्रेमलाल यादव, अजीत गायकवाड़, हरीश बंजारे, नरेंद्र साहू, सन्तोष सोनवानी, मनोज साहू इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में पूर्ण शराबबन्दी, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार, शिक्षक भर्ती, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जाति को 16 फीसदी आरक्षण की बात कही थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार इस दिशा में कोई खास पहल नही कर रहा है। जिस सम्बन्ध में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने दस सूत्रीय मांगो को ध्यान आकर्षित कराने प्रदेश विरोध स्वरूप सरकार का पुतला फूंककर राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button