Uncategorized

*ज़िला के ग्रामीण इलाकों में भी रहा जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी का जलवा* *(विगत कोरोना वर्ष के बाद ईद-ए-मिलादुन्नबी पर शान से निकला गुलामे-मुस्तफा का जुलूस)*

*बेमेतरा:-* ज़िला के चारों विकासखंड क्षेत्र में विगत सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ज़िलेभर की मुस्लिम समाज द्वारा अपने अपने ढंग से बड़े ही सादगी एवं सौहार्द्रपूर्वक अंदाज़ के साथ खास पर्व को मनाया गया। इस दौरान जिला के मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने रहवासी इलाको में एक साथ एकत्रित होकर पर्व को खास बनाने प्रतिवर्ष की तरह परचम कुसाई, मोहम्मदी-जुलूस, जलसा सहित विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से सबको एकता, अमन, भाईचारे का पैगाम दिया। गौरतलब हो कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल एवं ज़िलाव्यापी तालाबंदी का साया पर्व पर पड़ा था। लिहाजा इसके चलते पिछले वर्ष की जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर प्रोटोकॉल के चलते घरों में मनाए जाने के कारण त्यौहार की रौनक काफी फीकी रही थी। जबकि इस बार सामान्य वातावरण एवं परिस्थितियां अच्छी होने के कारण मुसलमानों का यह त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम के साथ ज़िला के ग्रामीण अंचलों में मनाया गया। जिसमे ज़िला के नवागढ़, खम्हरिया, देवकर, दाढ़ी, परपोड़ी, सरदा, नांदघाट, रांका-कठिया, खण्डसरा, कोंगियाकला, कुसमी, बिरनपुर, बासीन, मोहगांव, सम्बलपुर, मारो इत्यादि इलाकों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की धूम रही।

Related Articles

Back to top button