संबलपुर बाजार चौक में 7 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन
संबलपुर बाजार चौक में 7 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन
काशी ,वाराणशी,उत्तरप्रदेश द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक संबलपुर में
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
राम लीला महोत्सव
संबलपुर बाजार चौक में 7 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन की जा रहा है । श्री राम प्रचारक मंडली काशी ,वाराणशी,उत्तरप्रदेश द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक संबलपुर में किया जा रहा है।दिनांक 19,11,21 दिन मंगलवार से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।पहला दिन श्री दसरथ पुत्रेष्टियज्ञ ,श्री राम जन्म।दूसरा दिन श्री मुनि आगमन ,ताड़का, मारिच, सुबाहू, वध।तीसरा दिन धनुष यज्ञ,स्वयंवर,रावण बाणासुर संवाद।चौथ दिन श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद रामसीता विवाह,टिकवन।पाचवा दिन सूर्पणखा नाक छेदन,सीता हरण एवम रामविलाप।छटवां दिन शबरी राम भेट ,राम सुग्रीव मित्रता,बाली वध। सातवा दिन मेघनाथ वध रावण वध श्री राम राज्य अभिषेक चढ़ोत्तरी का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण लोग कर्यक्रम देखने पहुच रहे है। लोगो मे काफी उत्त्साह देखने को मिल रहा है ।जिसमे भारी संख्या में आस पास के गांव से बड़े बुजुर्ग महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे रामलीला कार्यक्रम देखने पहुच रहे है
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395