मौत के मुंह में फंसे शख्स को बचाने के लिए सिखों ने किया ऐसा काम Sikhs did such a thing to save the person trapped in the mouth of death
टोरंटो. कनाडा (Canada)में एक शख्स की जान बचाने के लिए पांच सिखों (Sikh Community) ने जो किया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, ट्रैकिंग के लिए गया शख्स चट्टान से फिसलकर एक ऐसी जगह पर अटक गया था, जहां से बाहर निकलना उसके लिए मुमकिन नहीं था. नीचे पानी था और ऊपर फिसलन भरी चट्टान. ऐसे में उधर से गुजर रहे पांच युवा सिखों की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने बड़ी दिलेरी से शख्स को बचा लिया.सोमवार शाम छह बजे के आसपास ‘रिज मीडोज सर्च एंड रेस्क्यू’ को फोन आया कि दो हाइकर गोल्डन एर्स प्रांतीय पार्क में लोअर फॉल्स के पास फंसे हुए हैं. एक व्यक्ति फिसलकर नीचे चला गया है और बाहर नहीं निकल पा रहा है. हालांकि, इससे पहले कि रेस्क्यू टीम उसे निकाल पाती, पांच सिख (Sikh) वहां पहुंच गए. रिज मीडोज सर्च एंड रेस्क्यू’ के मैनेजर रिक लैंग (Rick Laing) ने बताया कि युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उन्होंने अपने पगड़ी (Turban) उतारकर एक लंबी रस्सी बनाई, जिसे पकड़कर युवक बाहर निकल सका.उन्होंने कहा, ‘सिखों ने जो किया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है. यदि वो समय पर न पहुंचते तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी लैंग ने बताया कि दोनों हाइकरों की उम्र 20 के आसपास थी. उनमें से एक फिसलकर नीचे गिर गया था. उनका कहना है कि उन्होंने खतरे का निशान नहीं देखा था. युवक की किस्मत रही कि वो पानी में नहीं गिरा और वहां से गुजर रहे सिखों ने उसे देख लिया, वरना कुछ भी हो सकता था. सोशल मीडिया पर लोग सिखों की दिलेरी को सलाम कर रहे हैं.