लॉकडाउन में यहां 900 रुपये किलो बिक रहा है मटन | maharashtra – News in Hindi


राज्यों की सीमा सील होने से चिकन, मटन के बड़े दाम
लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सप्लाई कम होने के से मुंबई (Mumbai) शहर में 900 रुपये किलो में बेचा जा रहा है मटन और 400 रुपये किलो चिकन.
मुंबई में इन राज्यों से होता है मटन सप्लाई
पश्चिमी भारत के सबसे बड़े बूचड़खानों में से एक है देवनार का बूचड़खाना. मुंबई को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से हफ्ते में दो बार लगभग 30,000 बकरियां मिलती हैं. सभी राज्यों की सीमाओं को सील करने के चलते यह सप्लाई बंद हो गई. जिस कारण चिकन मटन की कीमत में अचानक उछाल आ गया. जो लोग कोरोना के कारण चिकन खाने से बच रहे थे अब वे भी चिकन खाने में कोई परहेज नहीं कर रहे. क्योंकि इस बात कि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह संक्रमण जानवरों से फैला है.
मटन से लगाकर चिकन, फीश सभी की कीमत ज्यादासप्लाई कम होने के कारण चिकन 400 रुपये किलो बिक रहा है. मछली भी 300 से 400 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है. मटन की कीमत सबसे ज्यादा है, वह 900 रुपये किलो बिका रहा है. वहीं वॉटर बफैलो का मीट 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है. इसके अलावा, मांस की क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं है जितना इसका दाम है.
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि राज्य में रेड जोन के रूप में चिह्नित सबसे अधिक संक्रमित स्थानों पर लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे. राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में 604 इलाके निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
मुंबई में प्लाज्मा थेरेपी वाले पहले कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत
कोरोना के बीच अच्छी खबर; Remdesivir से जागी उम्मीद, जल्दी ठीक होने लगे मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 12:32 PM IST