देश दुनिया

मौसम ने फिर ली करवट, अगले 24 घंटे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश Weather took a turn again, rain in most parts of the state for next 24 hours

पटना. बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पटना सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रह-रहकर बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ मौसम भी काफी सुहाना हो गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही देखने को मिलता रहेगा. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 19 से 20 अक्टूबर के बीच बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की या भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button