छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा चलाए जा रहे समाज एकीकरण के उद्देश्य अभियानछत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा चलाए जा रहे समाज एकीकरण के उद्देश्य अभियान -बिहारी सिंह टोडर Campaign for social integration being run by Chhattisgarh Satnam Mahasangh

छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा चलाए जा रहे समाज एकीकरण के उद्देश्य अभियान

बिलासपुर
*छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा समाज एकीकरण के उद्देश्य से गांव-गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनाँक 16-10-2021 को आठवें दिन तखतपुर विधानसभा के ग्राम नरोतीकापा में सामाजिक बैठक किया गया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री संजीव खांडे जी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष- बिहारी सिंह टोडर, ग्राम के सरपंच श्री राजू खांडे जी की उपस्थिति में यह बैठक की गई और ग्राम इकाई का गठन सर्व सहमति से किया गया*,
जिसमे
(1)अध्यक्ष-सूर्यकांत मेरसा,*
*(2)उपाध्यक्ष-गुलशन मेरसा*,
*(3)सचिव-हिमालय राज मेरसा*,
*(4)कोषाध्यक्ष-अरविंद मेरसा*,
*(5)सह सचिव-राहुल बघेल,*
*(6)सह कोषाध्यक्ष-श्रवण सोनवानी*,
*कार्यकारणी सदस्य- वासुदेव मेरसा, छोटेलाल अनन्त,धमेंद्र खांडे,कुलदीप अनन्त,रामलाल बघेल,रतिदास अनन्त,अशोक मेरसा,राजकुमार खांडे, पुनीराम अनन्त,सुनील मिरिल, सुखीराम बघेल, ज्ञान सिंह मेरसा,तेरस मेरसा,गुमान अनन्त, अजय टोडर, घनस्याम मेरसा, पंचराम बघेल, रामदास बघेल, आनन्द मेरसा, रामेस्वर अनन्त,राहुल बघेल, दिलीप अनन्त,विद्याशंकर सोनवानी, प्रदीप टोडर, जोहन अनन्त,उदित मेरसा, राजेश मेरसा, राजेन्द्र बघेल, भानुप्रताप मेरसा, यशवंत अनन्त, रंजीत सोनवानी, निरंजन अनन्त, मयाराम खांडे सहित समाज के सभी लोगो को सदस्य बनाया गया* ।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button