देश दुनिया

पेट्रोल-डीजल मिलेगा सस्ता! तेल भरवाने पर होगी बड़ी बचत Petrol and diesel will get cheaper! There will be big savings on filling oil

नई दिल्ली. पूरे देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं. अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) के जरिए आप अपना पैसा बचा सकते हैं. मार्केट में मौजूद कई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल-डीजल की खरीद पर कैशबैक के साथ 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज से छूट की सुविधा भी देते हैं.

 

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card: बीपीसीएल पर मिलेगा 5% कैशबैक
आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम यानि एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर तेल खरीदते हैं तो आपको बिल पर सरचार्ज में छूट सहित 5 फीसदी का कैशबैक प्राप्त होता है. इसके अलावा HP Pay के जरिए एचपीसीएल पंप पर पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं

BPCL SBI Card Co-branded RuPay Contactless Credit Card: फ्यूल खर्च पर पाएं 4.25 फीसदी वैल्यूबैक
अगर आप भी फ्यूल खर्च पर पैसे बचाना चाहते हैं तो आपके लिए तो आपके लिए बीपीसीएल एसबीआई कार्ड को-ब्रांडेड रूपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 13X रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे यानी प्रभावी रूप से 4.25 फीसदी वैल्यूबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) का फायदा मिलेगा.

IndianOil CitiBank Platinum Credit Card: हर साल फ्री में मिलेगा 71 लीटर तेल
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कार्ड है. इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों से फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में कई लाभ मिलते हैं. ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.

IndianOil HDFC Bank Credit Card: सालाना 50 लीटर पेट्रोल-डीजल पाने का मौका
इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ (Fuel Points) नामक रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करते हैं तब आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.

 

BPCL SBI Card OCTANE: बीपीसीएल के पंपों पर मिलेगा 7.25 फीसदी वैल्यूबैक
एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कार्ड के तहत बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

 

Super Value Titanium Credit Card: फ्यूल खर्च पर पाएं 5% कैशबैक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल स्पेंड पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. हालांकि इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए. इस ऑफर के जरिए महीने में अधिकतम 200 रुपये कैशबैक मिल सकता है. एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है.

Uni Carbon Credit Card: तेल भरवाने पर मिलेगा 4 फीसदी कैशबैक
‘यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड’ के जरिए एचपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और एचपी वॉलेट पर खर्च में 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

 

IndianOil Axis Bank Credit Card: आईओसीएल के पंपों पर मिलेगा 4 फीसदी वैल्यूबैक
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट (4 फीसदी वैल्यूबैक) मिलता है.

 

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card: बीपीसीएल पर मिलेगा 5% कैशबैक
आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम यानि एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर तेल खरीदते हैं तो आपको बिल पर सरचार्ज में छूट सहित 5 फीसदी का कैशबैक प्राप्त होता है. इसके अलावा HP Pay के जरिए एचपीसीएल पंप पर पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं

BPCL SBI Card Co-branded RuPay Contactless Credit Card: फ्यूल खर्च पर पाएं 4.25 फीसदी वैल्यूबैक
अगर आप भी फ्यूल खर्च पर पैसे बचाना चाहते हैं तो आपके लिए तो आपके लिए बीपीसीएल एसबीआई कार्ड को-ब्रांडेड रूपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 13X रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे यानी प्रभावी रूप से 4.25 फीसदी वैल्यूबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) का फायदा मिलेगा.

 

 

 

Related Articles

Back to top button