छत्तीसगढ़

ब्लॉक में 3 च्वाइस सेंटर, भीड़ के चलते आधार कार्ड बनवाने में आ रही परेशानी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- नगर के च्वाइस सेंटर में रोज सैकड़ों ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं। यहां एकमात्र च्वाइस सेंटर हैं, वहीं पूरे ब्लॉक के सिर्फ कापादाह, कंझेटा व पंडरिया में ही आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। च्वाइस सेंटर में भीड़ के कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है। 

शासन की ओर से पंचायतों में राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है। आधार कार्ड तो सभी लोगों का बन चुका है, लेकिन बच्चों का नाम नहीं जुड़ पाया है। इन्हीं बच्चों का नाम जुड़वाने के लिए लोग अपने बच्चों को लेकर सुबह से च्वाइस सेंटर में पहुंच रहे हैं। नवागांव मुसऊ की रहने वाली कुंती ने बताया कि वह अपनी बच्ची तानिक्षा को 3 दिन से आधार कार्ड बनवाने पंडरिया आ रही है। भीड़ अधिक होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पाया है। उन्होंने बताया कि कापादाह में इससे अधिक भीड़ है, जिसके कारण पंडरिया आना पड़ा। 

काम में रुचि नहीं: पूरे ब्लाॅक के लोगों को आधार कार्ड में अपने बच्चों का नाम जुड़वाने इन दिनों 40 से 50 किलोमीटर तक सफर करना पड़ रहा है। पूर्व में पांडातराई, कुई, महली, दुल्लापुर सहित कई जगह लोक सेवा केंद्र खोले गए थे। काम में रुचि न लेने के कारण इनकी आईडी बंद कर दी गई है। 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button