छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु 28 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु 28 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर 14 अक्टूबर 2021 –नारायणपुर जिले के कार्यालय परियेाजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर अंतर्गत ग्रामों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता1 पद, सहायिका के 2 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पदों पर भर्ती की जानी है। इस हेतु आवेदन पत्र सबंधित ग्राम की महिलाओं से 28 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिसके तहत ग्राम पंचायत बम्हनी, करमरी, बावडी और बाकुलवाही के आश्रित ग्रामों/वार्डों में भर्ती होगी। आवेदन पत्र कार्यालय परियेाजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजे जा सकते हैं। आवेदिका की आयु 18 से 45 वर्श के मध्य होनी चाहिए। एक वर्श से अधिक अनुभवन रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका एवं संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्श की छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस ग्राम में आंगनबाड़ी कन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु 11वीं अथवा 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना होगा। अनुभवी कार्यकर्ता, सहायिका होने पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को केन्द्र षासन एवं राज्य षासन द्वारा निर्धारित मानदेय एवं अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button