छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नल घर शॉपिंग कम्प्लेक्स के पास अवैध पार्किंग के खिलाफ निगम ने बस चालको पर लगाया जुर्माना कहा कोई भी अपनी वाहन यहां नही करे खड़ी नही तो होगी कार्यवाही

दुर्गं। आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर आज अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव ने नलघर शॉपिंग कम्प्लेक्स के पास अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। निगम टीम ने 2 बसों के चालको पर जुर्माना की कार्रवाही की गई। निगम की टीम दल बल के साथ नलघर शॉपिंग कम्प्लेक्स  पहुंची। जुर्माना वसूलने के बाद अवैध पार्किंग करने वालों को हिदायत के साथ शख्त चेतवानी कि नल घर के आसपास पार्किंग न करें वरना दुर्ग नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की जाएगी। नलघर शॉपिंग कम्प्लेक्स के पास के किनारे अक्सर बस और अन्य गाडिय़ों की घुलाई वाहनों की लाइन लगी रहती है। पूर्व में भी निगम की ओर से समझाइस और चेतावनी दी गई थी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,शशिकांत यादव,भुवंदास साहू के अलावा टीम मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button