छत्तीसगढ़

कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता पर कार्यशाला

कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता पर कार्यशाला
बेमेतरा 13.10.2021।। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में अपशिष्ट से खुशहाली विषय वस्तु में स्वच्छता अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में अपशिष्ट पदार्थ जो व्यर्थ हैं किसी कार्य का नहीं है उनका अपघटन कर उन्हे पुनः कार्य में कैसे लाये इनके संबंध में बताया गया । साथ ही वर्मी कम्पोस्टिंग, वेस्ट डिकम्पोजर केप्सूल द्वारा जैविका खाद बनाने के तरीकों का पावर प्वाइंट के माध्यम से कृषकों के समक्ष रखा गया। साथ ही कृषकों को अपने वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर श्री तोषण कुमार ठाकुर (मत्स्यकीय वैज्ञानिक), डॉ. एकता ताम्रकार (कीट वैज्ञानिक), डॉ. हेमन्त साहू (प्रक्षेत्र प्रबंधक), श्री षिव कुमार सिन्हा (कार्यक्रम सहायक), श्री पलाष चौबे व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button