Uncategorized
पंडित नारायण प्रसाद पांडेय के वार्षिक श्राद्ध पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

बिलासपुर से लगे ग्राम हॉफा
में पं स्व नारायण प्रसाद पांडेय के वार्षिक श्राद्ध के निमित्त श्री संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके कथा वाचक पं मोहन पाठक ने गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा यह मृत्यु लोक और यहां सांसारिक माया मोह में ग्रसित मनुष्य अपने कल्याण के लिए सत्संग का सहारा लें वहीँ मुख्य यजमान के रूप में पं महेश्वर पांडेय स पत्निक व अविनाश पाण्डेय पत्निक सत्येंद्र पांडेय सहित समस्त पांडेय परिवार कार्यक्रम को सफल जुटे हुए है जिसका शुक्रवार को हवन तुलसी वर्षा आदि के बाद वार्षिक श्राद्ध कार्य किया जाएगा