छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत के यहां अचानक पहुंचे प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय

भिलाई में होने वाले सभी निकाय चुनावों में युवा ही बनेंगे पार्टी की जीत के कर्णधार
भिलाई केन्डू पर्वत फाउण्डेशन द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्योँ की किये सराहना

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अचानक भिलाई के युवा कद्दावर नेता एवं राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य व भिलाई केन्डू पर्वत फाउंडेशन के चेयर पर्सन अतुल पर्वत के निवास स्थान सेक्टर चार पहुंचे। पर्वत एवं उनके समर्थकों ने साय का पुष्पमाला पहनाकर जहां उनका स्वागत किया वहीं भिलाई केन्डू पर्वत फाउंडेशन की तरफ से चेयरमेन एवं युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत ने शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। इस दौरान साय सत्य स्वराज पत्रिका का भी विमोचन किये।

प्रदेशभाजपाध्यक्ष विष्णु देव साय ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार को बड़ा जनादेश दिया इस कांग्रेस की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो 36 वादे किये थे वह भी पूरे नही कर पाई चाहे वह गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी की बात हो, बेरोजगारों की बात हो, या फिर किसानों के कर्जामाफी की। कर्मचारी नियमितिकरण की बाट आज भी जोह रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहें हैं।

ये ढाई साल के कार्यकाल में भी जनता की उम्मीदों पर खरे नही उतरे। भाजपा की जब सरकार थी तो हम 22 सौ करोड़ कर्जा लेते थे और विकास कार्य करते थे जब कि कांग्रेस की सरकार औसत प्रतिमाह डेढ हजार करोड़ कर्जा ले रही है लेकिन कहीं पर भी विकास कार्य व नया कार्य कही नही दिख रहा है। पूरे प्रदेश में सड़कों की स्थिति बद से बद्तर है।

ये सरकार सड़कों का एनुवल रिपेयरिंग का कार्य भी नही करा पा रही है जो दुख का विषय है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन था कि 2022 में प्रत्येक गरीब को पक्का मकान का छत मिले लेकिन दो वर्ष में छग में 7 लाख मकान गरीबों को मकान देने का टारगेट था लेकिन राज्यसरकार की ओर से बहुत कम राशि जो इसमें लगाना था लेकिन राज्य सरकार पांच लाख मकानों का पैसा मैंचिंग ग्राण्ड नही है यह कहकर  केन्द्र सरकार को वापस कर दिया। कशमकश यही हालात लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी है। यह सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जिसमें मोदी ने 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज के लिए घोषणा की थी लेकिन इस योजना का नाम बदल कर जगह जगह कांग्रेस की सरकार यह कहते फिर रही थी कि हम खूबचंद बघेल योजना ला रहे है जिसमें केवल राशनकार्ड के माध्यम से 15 लाख का इलाज गरीब मुफ्त में करायेेंगे और इसे भी लागू नही कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस कोरोना काल में सरकार के नुमाइन्दों ने दवाई की जगह शराब की होम डिलिवरी जमकर की।

जब लोग कोरोनाकाल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे थे, गंगाजल की कसम खाकर सत्ता में आसीन हुई कांग्रेस सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को शराब बांटने के कार्य में ही डंटी रही। बड़े ही अफसोस की बात है कि इनता बड़ा जनादेश मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री स्थिर नही है। यहां पर सिर्फ कुर्सी दौड़ हो रही है, दिल्ली जाकर एक गुट द्वारा नारेबाजी की जा रही है कि छत्तीसगढ डोल रहा है, बाबा बाबा बोल रहा है तो दूसरे गुट नारा लगा रही है छत्तीसगढ खड़ा है सीएम भूपेश के लिए अड़ा है। बड़े ही शर्म की बात है,यहां मुख्यमंत्री की कुर्सी ही मजबूत नही है तो विकास कार्य कहां से होगा।

साय ने आगे कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा उभर कर सामने आई है, प्रधानमंत्री में इन सात वर्षों में पांच वर्ष केवल गरीबों के लिए काम किये उसके बाद दो साल में बडे बडे कार्य किये जिसमें काश्मीर से धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक, राममंदिर निर्माण, युवाओं के लिए स्टार्टप योजना, मुद्रालोन सहित कई कार्य किये ताकि देश का युवा आत्मनिर्भर बन सके। चूंकि ये देश युवाओं का देश है यहां 45 प्रतिशत युवा है जिनके कंधे पर देश निर्भर करता हैं। युवाओं के टेैलेंट को प्रधानमंत्री पहचानते है, पहले युवा पढ लिखकर सीधे विदेश भागता था लेकिन आज भारत में रहकर आत्मनिर्भर बन रहा है। देश समृद्ध और मजबूत  हो इसके लिए  युवा कार्य करें। भाजपा युवाओं सहित सभी वर्गोँ का विशेष ध्यान रखती है।

साय ने दुर्ग जिले में भाजपा में गुटबाजी के प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि यहां कही भी किसी भी प्रकार की गुटबाजी पाटी में नही है केवल कमल ही पहचान और परिवार है। गुटबाजी कहा जाता है तो गुटबाजी नही है क्येांकि विश्व की सबसे बड़ी पाटी है आज एक  परिवार में सभी सदस्यों में कुछ न कुछ मतभेद होते रहते है, उसी प्रकार मतभेद होता है तो पार्टी आपस में बैठकर उसे सुलझा लेती है। सभी लोग आने वाले समय में निकाय सहित अन्य चुनाव में संगठन व पार्टी के लोग जीताने के लिए जुट जाये। भिलाई, रिसाली और जामुल में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी की जीत में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

अतुल पर्वत के यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विष्णुदेव साय का स्वागत करने वालें में के रमेश, रामकुमार, रमेश यदु, नवजोत सिंह, राहुल, शुभम, रंजीत ठाकुर, आकाश ठाकुर, दीनु, सिद्धार्थ साहू, सागर नायडू, संजय कश्यप, आकाश मानिकपुरी, गुलशन दिल्लीवार, शिवराज ताम्रकार, सागर गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के युवा नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button