Uncategorized

*आम आदमी पार्टी ने दल्लीराजरा के मांगो को लेकर अर्धनांग आंदोलन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन* *कलेक्टर से मिला आश्वासन,तत्कालीन बैठक किया जाएगा बीएसपी प्रबंधन के साथ* *घर के जोगी जोगड़ा; आन गांव के सिद्ध – संतोष देवांगन*

आम आदमी पार्टी के आंदोलनकारी नेता संतोष देवांगन जी ने दल्लीराझारा के साथियों के साथ कल सुबह 9 बजे से शहीद वीर नारायणसिंग चौक से बालोद के लिए पद यात्रा निकलते ही राजहरा पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी को रोका गया व पैदल न चलने की समझाईस दिया गया हम नही माने तो सी एस पी सर से बैठक कराया गया थाना राजहरा मे बैठक मे नयाब तहसीलदार व BSP के अधिकारी के रुप मे लेवल आफिसर मौजूद रहे बैठक मे कहा गया की 10 मजदूरो का मजदूरी जल्द दिया जायेगा व सडक निर्माण के संबंध मे उचित बात नही बनने के चलते हमारे द्वारा पुनः पद यात्रा चालू किया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन व राजहरा पुलिस के द्वारा लगातार दबाव बनाया गया कि पैदल चलते हुए जाने नही देंगे तो मजबूर होकर कुसुमकसा से ट्रेन से बालोद तक का यात्रा करना पडा बालोद रेलवे स्टेशन से शिवनी आम आदमी पार्टी कार्यालय तक फिर से पैदल चल कर आये आज दिनांक 11/10/2021 को सुबह 11बजे से शिवनी आम आदमी पार्टी कार्यालय से पैदल चलते हुए कलेक्टर कार्यालय गये व कलेक्टर महोदय जी से मिलकर नगर के समस्याओं के निदान हेतु निवेदन करने का प्रयास किये लेकिन जैसे ही कलेक्टर कार्यालय पहुचे तभी कलेक्टर महोदय जी कार्यालय से गाडी से निकलकर दौरा चले गये हमे बताया गया।

इस संबंध में आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की शाम को 5 बजे के बाद कलेक्टर जी से मुलाकात होगा तब से शाम 5 बजे तक अर्धनग्न होकर बैठे बैठे इंतजार करते रहेंगे,हमे अर्धनंग होने का तात्पर्य है की कांग्रेस के राज में लोकतंत्र की हत्या होना आम बात हो गई है,स्वतंत्र भारत में पैदल यात्रा को रोक कर यह चीज सिद्ध कर चुकी है प्रशासन,एवम कलेक्टर से मिलने हेतु जनता को इंतजार करना यह सिद्ध होता है की शासन प्रशासन एक दूसरे के सेवा में मस्त है,इस हेतु लोकतंत्र की मान रखने हमने अपना कपड़ा त्याग कर अर्धनांग आंदोलन किया।

तब जाके प्रशासन का आंख खुला और कलेक्टर साहब का बुलावा आया और हमारी मांगों को सुनके आश्वासन दिए है की,आपकी सभी मांगों को लेकर आज तात्कालिक बैठक कर बीएसपी प्रबंधन से आपके मांगो को पूर्ण करने का अथक प्रयास करूंगा।

इस आंदोलन को नेतृत्व कर रहे आंदोलनकारी नेता संतोष देवांगन जी के साथ जिला अध्यक्ष दीपक आरदे,जिला सचिव कामता प्रसाद,जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन, डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष बिसेशर सिन्हा, गुंदरदाही विधानसभा अध्यक्ष विनय गुप्ता,तेजराम साहू,शंकर बंजारे,लक्ष्मण सोनवानी,विकास देवांगन,चंद्रप्रकाश,विजय,वेदप्रकास,पुरषोत्तम इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button