आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती समारोह का आयोजन
भिलाई। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती पर समारोह का आयोजन 11 अक्टूबर सोमवार को किया जाएगा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान, आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जनअधिकार अभियान समिति और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन सेक्टर-6 जेपी प्रतिमा स्थल व एचएससीएल कालोनी रूआबांधा में होगा। संयोजक आर पी शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सुपेला रेलवे क्रासिंग-सेक्टर-6 के मध्य स्थित जेपी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। वहीं सुबह 10 बजे से जेपी प्रतिष्ठान एचएससीएल कालोनी रूआबांधा में एक परिचर्चा रखी गई है।
जिसमें विषय सत्ता और संविधान दशा और दिशा है। इन आयोजनों में समाजवादी पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीसा बंदी श्यामजी त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी होंगे। प्रख्यात साहित्यकार-पत्रकार गिरीश पंकज अध्यक्षता करेंगे। वहीं साहित्यकार व हिंदीसेवी डॉ. सुधीर शर्मा विषय से संबंधित आधार वक्तव्य रखेंगे। आयोजक आरपी शर्मा ने समस्त समाजवादियों व प्रबुद्धजनों से इन आयोजनों में भागीदारी की अपील की है।