*विधायक आशीष छाबडा के जन्मदिन पर देवरबीजा में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्यकर्मियों का किया सम्मान* *(ज़िला पँचायत सदस्य टीआर साहू एवं देवरबीजा सरपंच प्रतिनिधि नोहर देवांगन की उपस्थिति में धूमधाम से मना विधायक का जन्मदिन)*
*बेमेतरा:-* बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा के जन्मदिवस के अवसर पर देवरबीजा के आपके कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा में स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर्स को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा मरीज़ों को फल वितरण किया गया। जहाँ मुख्य रूप से माननीय टी. आर. साहू जी (सदस्य छ. ग. सैनिक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत बेमेतरा ), नोहर सिंह देवांगन ( सरपंच प्रतिनिधि ग्रा.पं. देवरबीजा एवं संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा), कुमुद दास साहू (संचालक सेवा सहकारी समिति देवरबीजा) भागवत दास देशलहरे, रामाधार देवांगन, गौतम देवांगन, सुरेश साहू, नेमु साहू,राजू साहू, रामेश्वर देवांगन, राजकुमार बंजारे, धनेश्वर साहू, राजकुमार साहू, झुम्मन देवांगन, संजय देवांगन, गैन्दलाल देवांगन, अश्विन साहू, जितेश देवांगन, विनोद साहू, दीपक यादव एवं मितानिन भी उपस्थित थे।