पुर्व मंत्री दयालदास बघेल हुए सांसद विजय बघेल के साथ पदयात्रा में शामिल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211010-WA0014.jpg)
पुर्व मंत्री दयालदास बघेल हुए सांसद विजय बघेल के साथ पदयात्रा में शामिल
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के द्वारा जनजागरण के दृष्टि से पूरा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा के ग्रामों में जाकर प्रधानमंत्री व भाजपा के योजनाओं व उद्देश्य व राज्य सरकार की नाकामी लोगो के घर तक गांव गांव तक जा कर हर विधानसभा में 4-5 दिन का दौरा कर के जो गांव में सभा समाप्त हुआ वही विश्राम करेंगे इस उद्देश्य से पद यात्रा का दुर्ग से प्रारंभ हुआ जिसमें नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए व सांसद जी को शुभकामनाएं दी और कहा की निश्चित रूप से पदयात्रा से लोगो में जागरूकता आएगा यह सराहनीय कदम है जिसमें बेमेतरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू,मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,इंद्रकुमार राजपूत,मोती वर्मा व अन्य उपस्थित रहें
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395