इँजी रवि पांडे की पहल से आदर्श नगर मे लगा नया ट्ररान्सफार्मर, मोहल्लेवासीयो ने इँका नेता का जताया आभार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
खोखरा के आदर्श नगर के तीन सौ घरो तक रौशनी पहुंचाने की पहल करने वाले इँका नेता इँजी रवि पाण्डे की पहल से आदर्श नगर के मोहल्ले वासीयो ने इँका नेता के प्रति आभार व्यक्त किया है ग्यात हो की विगत तीन दिन से खोखरा के आदर्श नगर के लोग बिजली की आँख मिचौली व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान थे इन सबके बीच पुराना ट्ररान्सफार्मर के फैल हो जाने से बिजली की समस्या से ग्रामीण जन हलाकान थे जिससे निजात के लिए मोहल्ले के लोगो ने इँका नेता रवि पाण्डे से सम्पर्क कर ट्ररान्सफार्मर लगाने के लिए निवेदन किया जिस पर त्वरित पहल करते हुए इँका नेता रवि पाण्डे ने बिजली विभाग के अधिकारियो को आदर्श नगर मोहल्ला मे ट्ररान्सफार्मर लगाने हेतु निर्देशित किया व ग्रामीणो की समस्याओ से अधिकारियो को अवगत कराया जिस पर आज दोपहर खोखरा के आदर्श नगर मे ट्ररान्सफार्मर लगाया गया जिससे तीन सौ घरो मे उजाला फैल गया और मोहल्ले वासियो ने इँका नेता के प्रति आभार जताया इस मौके पर गौकरण साहू , आर एन राठौर,गौरमन साहू ,पुरषोत्तम बरेठ सहित मोहल्ले के निवासी उपस्थित रहे