छत्तीसगढ़

सहकारी समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरु, दावा आपत्ति आमंत्रित

सहकारी समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरु, दावा आपत्ति आमंत्रित

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 08 अक्टूबर 2021-जिला बेमेतरा के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के संचालक मण्डल ऐवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा ष् द्वितीय चक्र ष् अंतर्गत आनेवाली 32 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की सदस्यता सूची का प्रकाशन संबंधित समिति के सूचना पटलए संबंधित सहकारी बैंक-शाखा एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के कार्यालय में कर दिया गया है। एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि सदस्यता सूची के संबंध में यदि किसी भी सदस्य को कोई दावा या आपत्ति हो तो वे मय-प्रमाण केए 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा उसके द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को कार्यालयीन समय में समिति के कार्यालय में लिखित में आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। तत्संबंध में सदस्यों को पृथक से सूचना पत्र भी प्रेषित किया गया है।
द्वितीय चक्र अन्तर्गत आने वाली समितियों मे-ग्राम मजगांव, जिया, कंतेली, पेण्ड्रीतराई, झाल (बेमेतरा), खण्डसरा, कुरदा, बेमेतरा, चोंगीखपरी, अछोली, मावलीभाठा, गोड़गिरी, लेंजवारा, पतोरा, सोढ़, टकसींवा, बेरला, कुरूद, बनरांका, दर्री, सोमईकला, सहसपुर, मोहतरा(साजा), चेचानमेटा, थानखम्हरिया, बेलतरा, गोढ़ीकला, मल्दा, अंधियारखोर, नेवसा, हटहाडाण्डू एवं मारो शामिल है। समितियों के सदस्यता सूची का प्रकाशन 08 अक्टूबर को, सदस्यो से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 17 अक्टूबर तक, आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 21 अक्टूबर को, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी अंतिम सदस्यता सूची पर सदस्यों द्वारा अपील (अंतिम प्रकाशन के तीन दिवस के भीतर) अपीलीय अधिकारी के समक्ष 21 से 23 अक्टूबर तक होगी।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button