7 अक्टूबर – 14 अक्टूबर
जय माता दी🙏
शरद नवरात्रि शुरू होने जा रही है। तो इस बार मनाएं नवरात्रि श्री मंदिर संग वो भी अपने घर बैठे, क्योंकि श्री मंदिर आपके लिए लेकर आया है नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम। जिसमें आप माँ के दैनिक श्रृंगार के साथ रोज माँ की पूजा अर्चना कर सकेंगे वो भी अपने फोन में। तो आइए पहले जानते है इस बार की विशेष नवरात्रि के बारे में।
वैसे तो नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है शरद, चैत्र, माघ और आषाढ़। जिनमें से शरद और चैत्र नवरात्रि ज्यादा लोकप्रिय है, जबकि माघ और अषाढ़ नवरात्रि, गुप्त नवरात्रि कहलाती है जो तांत्रिकों व अघोरियों के लिए महत्वपूर्ण होती है। इस बार नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021, गुरूवार से प्रारम्भ होकर 14 अक्टूबर 2021, गुरूवार को समापन होगी। नवरात्रि सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक प्रमुख त्यौहार है। इस बार नवरात्रि 9 दिनों की नहीं बल्कि 8 दिनों की है, क्योंकि चतुर्थी क्षया तिथि होने के कारण 8 दिन की नवरात्रि होगी और 15 अक्टूबर, 2021 शुक्रवार को दशहरा मनाया जाएगा। मित्रों आइए जानते है कि श्री मंदिर में इस बार आपके लिए क्या-क्या खास होगा।
1. श्री मंदिर पर माँ दुर्गा का श्रृंगार
इस बार नवरात्रि के खास मौके पर श्री मंदिर पर माँ दुर्गा का भव्य श्रृंगार होगा, इतना ही नहीं हर दिन माँ दुर्गा के स्वरूप का शानदार श्रृंगार होगा। जिसमें आप रोज माँ के भव्य स्वरूप के दर्शन के साथ पूजा अर्चना, आरती, शंख बजाकर, माँ को पुष्प अर्पित करके और माँ के प्रसिद्ध भजन सुन सकते है।
2. घटस्थापना की संपूर्ण जानकारी
श्री मंदिर पर पंडित मिलन भट्ट द्वारा जानें नवरात्रि में किए जाने वाले कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र की जानकारी वो भी एक साथ विडियो द्वारा। इसी के साथ पंडितजी से जानें इस नवरात्रि को स्पेशल बनाने के उपाय और नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी।
7 अक्टूबर – 14 अक्टूबर
जय माता दी🙏
शरद नवरात्रि शुरू होने जा रही है। तो इस बार मनाएं नवरात्रि श्री मंदिर संग वो भी अपने घर बैठे, क्योंकि श्री मंदिर आपके लिए लेकर आया है नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम। जिसमें आप माँ के दैनिक श्रृंगार के साथ रोज माँ की पूजा अर्चना कर सकेंगे वो भी अपने फोन में। तो आइए पहले जानते है इस बार की विशेष नवरात्रि के बारे में।
वैसे तो नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है शरद, चैत्र, माघ और आषाढ़। जिनमें से शरद और चैत्र नवरात्रि ज्यादा लोकप्रिय है, जबकि माघ और अषाढ़ नवरात्रि, गुप्त नवरात्रि कहलाती है जो तांत्रिकों व अघोरियों के लिए महत्वपूर्ण होती है। इस बार नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021, गुरूवार से प्रारम्भ होकर 14 अक्टूबर 2021, गुरूवार को समापन होगी। नवरात्रि सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक प्रमुख त्यौहार है। इस बार नवरात्रि 9 दिनों की नहीं बल्कि 8 दिनों की है, क्योंकि चतुर्थी क्षया तिथि होने के कारण 8 दिन की नवरात्रि होगी और 15 अक्टूबर, 2021 शुक्रवार को दशहरा मनाया जाएगा। मित्रों आइए जानते है कि श्री मंदिर में इस बार आपके लिए क्या-क्या खास होगा।
1. श्री मंदिर पर माँ दुर्गा का श्रृंगार
इस बार नवरात्रि के खास मौके पर श्री मंदिर पर माँ दुर्गा का भव्य श्रृंगार होगा, इतना ही नहीं हर दिन माँ दुर्गा के स्वरूप का शानदार श्रृंगार होगा। जिसमें आप रोज माँ के भव्य स्वरूप के दर्शन के साथ पूजा अर्चना, आरती, शंख बजाकर, माँ को पुष्प अर्पित करके और माँ के प्रसिद्ध भजन सुन सकते है।
2. घटस्थापना की संपूर्ण जानकारी
श्री मंदिर पर पंडित मिलन भट्ट द्वारा जानें नवरात्रि में किए जाने वाले कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र की जानकारी वो भी एक साथ विडियो द्वारा। इसी के साथ पंडितजी से जानें इस नवरात्रि को स्पेशल बनाने के उपाय और नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी।