छत्तीसगढ़

श्राद्ध, तर्पण एवं पिंड़ दान कार्यक्रम सपन्न

*।।*श्राद्ध, तर्पण एवं पिंड़ दान कार्यक्रम सपन्न*।।*

ज्योतिष् एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज एवं स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मचारी ज्योर्तिमयानंदः जी महाराज के

 

 

सानिध्य में सपाद लक्षेश्वर धाम शिवगंगा आश्रम में कुंवार कृष्ण चतुर्दशी /पित्र पक्ष /मंगलवार दिनांक 5 अक्टूबर को सुबह 9बजे से कोरोना काल एवं अल्प मृत्यु में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति हेतु एवं उनकी मुक्ति के लिए तर्पण श्राद्ध , पिंड दान विधि विधान से आचार्य नरेन्द्र पाण्डेय रवि शास्त्री के द्वारा कराया गया शिवगंगा आश्रम में श्राद्ध के पश्चात ब्राह्मण भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया ब्राह्मणों को भोजन कराया गया एवं दान दक्षिणा किया गया इस अवसर पर लेखमणी पाण्डेय, किशोर शर्मा, धनेश्वर पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, आशिष पाण्डेय,राजा पाण्डेय, महेंद्र चौहान, भुवाल सिंह, अंगद साहू, उत्तम वर्मा , शिशुपाल वर्मा,दिनेश उइके, नानूक पटेल, के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button