छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ने किया रिसाली मुक्तिधाम का निरीक्षण,

विभिन्न स्थलों पर लगाए पौधे

भिलाई। नगर निगम आयुक्त एस के सुंदरानी ने रविवार को अचानक रिसाली मुक्तिधाम पहुंचे और पूरे मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ मिलकर नीम का पौधा रोपित किया!

इस दौरान उन्होंने बगल से गुजर रहे नाली को देखते हुए कहा कि इसके बाहर निकलने का कोई साधन नहीं है इसका उपयोग पौधों में सिंचाई करने हेतु एवं शेष पानी का उपयोग वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाकर पानी को भूगर्भ में पहुंचाएं ताकि वाटर लेवल बना रहे! आगे बढ़ते हुए डस्टबिन पर गीला कचरा एवं सूखा कचरा एक जगह पर एकत्रित होने पर दोनों ही डस्टबिन में पृथक पृथक नाम लिखवाने कहा ताकि गीला कचरा अलग एवं सूखा कचरा अलग अलग किया जा सके साथ ही निकलने वाले गीले कचरे के लिए वहीं पर कंपोस्ट पिट विकसित करने हेतु कहा ताकि खाद तैयार कर लगाए गए पौधों में उपयोग किया जा सके! दाह संस्कार के लिए लकड़ी की बचत करने के लिए वहां पर शेड के नीचे एक स्ट्रक्चर निर्माण करने के लिए जोन आयुक्त जोन क्रमांक 6 को निर्देशित किया! खुले टंकी में पानी को देखकर लार्वा उत्पन्न न हो के लिए मलेरिया आयल एवं गमबुजिया मछली का उपयोग करने आदेशित किया! निरीक्षण करते हुए साधारण मरम्मत के कार्य को शीघ्र करने के लिए जोन आयुक्त को निर्देशित किया! डिस्पोजल एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक आदि पर रोक लगाने के लिए सूचना बोर्ड प्रदर्शित करने हेतु कहा गया!

इससे पूर्व आयुक्त सुंदरानी ने रिसाली के अवधपुरी कॉलोनी मेें जनभागीदारी से आज वृक्षारोपण किया! आयुक्त ने पौधे रोपित करने के पश्चात उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां पर उपस्थित लोगों को दी और कहा जितने भी पौधे रोपित किए जा रहे हैं उन्हें जीवित रखना आवश्यक है जनभागीदारी से यह कार्य संभव है!आयुक्त को गुलदस्ता भेंट कर वहां पर उपस्थित लोगों ने स्वागत किया! निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त जोन क्रमांक 6 बीके सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, वार्ड पार्षद चुम्मन देशमुख, प्रभारी शिक्षा अधिकारी वाई राजेंद्र राव सहित अन्य मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button