Uncategorized

*सर्किट हाउस में ठहरे सीएम के लिए खाना बनाने वाले रसोईया(खानसामे) की सन्दिग्ध मौत, ज़िला अस्पताल प्रबन्धन पर फूटा परिजनों का गुस्सा*

*बेमेतरा:-* कृषि प्रधान ज़िला में आयोजित किसान सम्मेलन के लिए ज़िला बेमेतरा के सर्किट हाउस में ठहरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खाना बनाकर परोसने वाले मोहभट्ठा वार्ड बेमेतरा के रहवासी एवं सर्किट हाउस रसोइया राज पीटर(35 साल) पिता अंचला पीटर की संदिग्ध मौत की खबर प्रकाश में आ रही है। जिसमे जानकारी के मुताबिक विगत कल रविवार को सीएम को नास्ता बनाने के बाद सर्किट हाउस के 35 वर्षीय कुक राज पीटर के सीने में अचानक दर्द के साथ नीचे गिर गया। जिसके बाद उपचार के लिए ज़िला अस्पताल रवाना किया गया।किंतु अस्पताल प्रबंधन की ओर से कथित रुप से समय पर इलाज नही मिल पाने से रसोईया राज पीटर की मौत हो गयी है।यह हादसा रविवार सुबह 10 से 11 बजे की घटना बताई जा रही है।इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। जिसमे मृतक के शव के साथ परिजन लिपटकर बच्चो सहित नज़र आ रहे थें।जिसके बाद लगातार घटना पर अस्पताल प्रबन्धन को जिम्मेदार ठहराया। चूंकि मामले में सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतक रसोइया के शव का पँचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जिसमे पीएम रिपोर्ट के बाद मृतक रसोइया की मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button