अल सुहेल शाने अवध रेस्टॉरेंट का शुभारंभ किया विधायक ने
भिलाई। रूंगटा कॉलेज के सामने कुरूद्ध रोड कोहका में अल सुहेल शाने अवध रेस्टॉरेंट का शुभारंभ शनिवार 20 जुलाई को भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव एवं पूर्व राज्यमंत्री बदरूद्दीन कुरेैशी ने किया। इस दौरान वैशाली नगर के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, अधिवक्ता जमील अहमद, एक्टर एवं गीतकार शमशीर सिवानी,शायर मुमताज भाई, तब्बू खान, मोहन साहू सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। होटल के संचालक जाने माने अधिवक्ता जमील अहमद ने बताया कि हमारे दामाद लखनऊ से महिना दिन से भिलाई आये और यहां देखा कि जैसा लोगों को बिरयानी, मदन कबाब सहित अन्य खाना मिलना चाहिए वैसा नही मिल पा रहा है। वो अच्छे और लजीज खाना के शौकीन है। इसलिए उन्होंने यह निश्चत किया कि यहां यूपी एवं बिहार मूल के बहुत से लोग रहते है, लखनऊ की बिरयानी, कबाब, मटन कोरमा, मेरठ का पराठा सहित अन्य बहुत सी खाने की चीजेप्रसिद्ध है और लोगों की भिलाई में लखनऊ के इन सभी आयटमों की डिमांड है। इसलिए उन्होंने यह निश्चय किया कि क्यों न भिलाई में लखनवी आयटम का रेस्टारेंट की शुरूआत कर कम कीमत में अच्छा और लजीज बिरयानी और लखनऊ के अन्य सभी आयटम का जायका यहां के लोगों को दिया जाये। इस दौरान रेस्टारेंट के मैनेजर अतुुल मिश्रा ने बताया कि यहां यहां वेज और नानवेज दोनो आयटम मिलेगा। सुबह के समय नाश्ता मिलेगा एवं दोपहर दो बजे से लखनऊ की बिरयानी, मटन कोरमा, चिकन कोरमा, मेरठ का पराठा सहित लखनऊ की अन्य मशहूर जायकेदार सामग्री मिलेगी।
https://youtu.be/DxEA_DCGvTY