छत्तीसगढ़

ढपई करही हरि कीर्तन कार्यक्रम में महामाया धाम बुचीपुर की टोली रही प्रथम … 48 टोलियों को पछाड़कर हासिल किये प्रथम स्थान….टोली के युवाओं में भारी उत्साह The group of Mahamaya Dham Buchipur was the first in the Dhapai Karhi Hari Kirtan program … got the first place by defeating 48 groups …. Huge enthusiasm among the youth of the group

बेमेतरा छत्तीसगढ़
देव यादव S S न्यूज़ रिपोर्टर

ढपई करही हरि कीर्तन कार्यक्रम में महामाया धाम बुचीपुर की टोली रही प्रथम … 48 टोलियों को पछाड़कर हासिल किये प्रथम स्थान….टोली के युवाओं में भारी उत्साह


बेमेतरा :- ग्राम धपई करही जिला मुंगेली में 24 घंटे का हरि कीर्तन रामसप्ताह एवं मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग जिलों से अलग-अलग क्षेत्रों से विभिन्न टोलियो ने रंगमंच कर जुलूस में शामिल होकर अपनी अपनी प्रतिभाओं को बिखेरा वही मां महामाया धाम बुचीपुर की टोली ने शामिल होकर अपनी प्रतिभाओं को दिखाया और 48 टोलीयों में से प्रथम स्थान हासिल कर जिले सहित गांव का नाम रोशन किया 

 

जिनको लेकर ग्राम वासियों और हरिकीर्तन मानस मंडली बुचीपुर के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है हरिकीर्तन कार्यक्रम प्रथम स्थान महामाया धाम बुचिपुर जिनको 7000 हजार सम्मान राशि एवं शील्ड, द्वितीय स्थान गजमुख कटई जिनको 5000 व शील्ड मेला नवागांव तृतीय, चतुर्थ स्थान कमलपुर , पंचम स्थान खम्हरिया रहा जिसको सील्ड एवम सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया …वही सभी टोलियों को एक एक हजार रुपये की सम्मान राशि सांतवाना पुरूष्कार दिया गया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति एवं आसपास के क्षेत्र वासियों की उपस्थिति देखने को मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार या पहला गांव है जहां इस त्यौहार को इतनी भव्य रूप से मनाया जाता है यहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से या अन्य जिलों से भारी संख्या में टोलिया पहुंचकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं।

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button